ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार को संसद के बाहर हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय आतंक से प्रेरित इस घटना में हमलावर को मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
